उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ की यादगार निशानी का माध्यम बनेगा एआई चैटबॉट
आप दुनिया के किसी कोने में हों, महाकुम्भ की यादगार निशानी पुरस्कार के तौर पर पा सकते हैं। यह सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल महाकुम्भ के विजन के जरिए पूरी दुनिया को मिलने जा रही है। महाकुम्भ में अपनी तरह के पहले अभिनव प्रयोग के रूप में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए किया जा रहा है। इसमें क्यूआर स्कैन करते ही अपनी फोटो सहित महाकुम्भ का प्रमाण पत्र मिलेगा, जिसे प्रिंटेड कॉपी के तौर पर सहेज कर रख भी सकते हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि महाकुम्भ के हर इवेंट और हर मेगा प्रोग्राम की पूरी डिटेल इसी एआई चैटबॉट पर मौजूद रहेगी।
मोदी, योगी का सपना हो रहा साकार, विभागों के समन्वय से ले रहा आकार
पीएम के डिजिटल महाकुम्भ के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुम्भ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग के साथ साथ मेला के अधिकारी और महाकुम्भनगर की पुलिस मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के डिजिटल महाकुम्भ के विजन पर आगे बढ़कर काम कर रही है।
तस्वीर युक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने का भी बनेगा माध्यम
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब डिजिटलीकरण को इतना ज्यादा फ्लो मिल रहा है। एआई चैट बॉट के जरिए महाकुम्भ की यादगार निशानी देश दुनिया के श्रद्धालुओं को मिलने जा रही है। इसके लिए लिंक (https://chatbot.kumbh.up.gov.in) पर जाना होगा। या फिर इसका क्यूआर स्कैन करके अपनी फोटो सहित महाकुम्भ का प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। सीएम योगी के निर्देश पर देश के कोने कोने में एआई चैट बॉट का प्रचार किया जा रहा है। देश दुनिया में इसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया के जरिए डिजिटली प्रमोशन किया जा रहा है। साथ ही एक्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एआई चैट बॉट का ट्रेंड अचानक बढ़ गया है।
महाकुम्भ में अपनी तरह का है यह पहला अभिनव प्रयोग
महाकुम्भ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए इस तरह का पहला प्रयोग किया जा रहा है, जो महाकुंभ के लिए रोमांचित देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बनाया गया है। एआई जेनरेटिव चैटबॉट आपको दुनिया के किसी भी कोने से महाकुम्भ नगर तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है। साथ ही खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी जानकारी एआई चैट बॉट पलक झपकते बताएगा।
इन 11 भाषाओं में करेगा आपकी मदद
हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू
बोलकर या लिखकर पूछ सकते हैं अपने सवाल
एआई चैटबॉट की विशेषता यह है कि इसमेंं बोलकर या लिखकर अपने सवाल आप पूछ सकते हैं। साथ ही, जवाब को अपनी भाषा में सुन भी सकते हैं। यह समस्याओं के निराकरण के साथ ही व्यक्तिगत जुड़ाव व अनुभव प्रदान करने का सशक्त माध्यम भी साबित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश
अयोध्या : 100 साल से अधिक पुराने नीम का पेड़ गिरने से दस साल के बच्चे की मौत
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में फैजाबाद शहर क्षेत्र के रकाबगंज इलाके में 100 साल से अधिक पुराने नीम के एक पेड़ के गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अयोध्या शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेंद्र सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि नीम का पेड़ बहुत प्राचीन था और वह गिर गया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार फैजाबाद शहर क्षेत्र के रकाबगंज चौराहे के पास शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने आया था मृतक बच्चा
जानकारों के अनुसार पेड़ 100 साल से अधिक पुराना था और इसकी जड़ें सड़ चुकी थीं। सौभाग्य से, हादसे के समय चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाल था। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान अयोध्या के पूराकलंदर थाने के मोइया बेगमगंज निवासी रमजान अली के बेटे अब्बू साहिमान (10) के रूप में हुई। वह अपने चाचा के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने आया था।
मृतक के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि
घायलों की पहचान फैजाबाद शहर के अंगूरीबाग निवासी आशिमा, ठठरहिया चौक निवासी नाजनीन और मोइया बेगमगंज निवासी मेहताब के रूप में हुई है। हादसे के बाद राहत कार्यों के लिए रकाबगंज-चौक मार्ग की एक लेन बंद कर दी गई। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
राजनीति3 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल