खेल-कूद
एशियाई हॉकी: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, अब तक अजेय है टीम इंडिया
चेन्नई। सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी तीन बार की चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आज बुधवार को होने वाले राउंड रॉबिन लीग के अंतिम मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा।
जहां तक टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों के प्रदर्शन का सवाल है तो भारत अपने चार मैचों में अजेय रहा है, जबकि पाकिस्तान केवल एक जीत दर्ज कर पाया है। उसने दो मैच ड्रॉ कराए, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद इस महत्वपूर्ण मैच के परिणाम पर टिकी है। पाकिस्तान की कोशिश हार से बचने की होगी, टीम ड्रॉ का लक्ष्य लेकर चल सकती है। ड्रॉ पर भी पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइल में पहुंचने की उम्मीदें दूसरे टीमों के नतीजों पर टिकी होंगी।
एक साल बाद भिड़ंत
पाकिस्तान भी भारत की तरह तीन बार का चैंपियन है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत पिछले साल 23 मई को जकार्ता में एशिया कप में हुई थी। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। पिछले 14 मुकाबलों में भारतीय टीम पाकिस्तान से नहीं हारी है। इस दौरान उसने 12 जीत दर्ज की हैं और दो मैच ड्रॉ खेले हैं।
अगर पाकिस्तान इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा, लेकिन हारने पर उसका भाग्य चीन और जापान के मैच के परिणाम पर टिका रहेगा। यदि पाकिस्तान हार जाता है तो फिर उसे चीन की जापान पर जीत के लिए दुआ करनी होगी। यदि जापान जीत हासिल करता है तो फिर जीत का अंतर कम होना चाहिए। पाकिस्तान इसके अलावा यह भी चाहेगा कि मलयेशिया की टीम दक्षिण कोरिया पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करे।
भारत दस अंक के साथ शीर्ष पर
भारत तीन जीत और एक ड्रॉ से 10 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद मलयेशिया (9 अंक), दक्षिण कोरिया (5), पाकिस्तान (5), जापान (2) और चीन (1) का नंबर आता है। भारत और पाकिस्तान ने भले ही यह टूर्नामेंट तीन-तीन बार जीता है, लेकिन वर्तमान रैंकिंग और फॉर्म को देखते हुए भारत बुधवार को जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। हालांकि, जब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो रैंकिंग खास मायने नहीं रखती। जो भी टीम दबाव का अच्छी तरह से सामना करेगी, उसकी जीत की संभावना अधिक होगी।
भारत को डिफेंस पर देना होगा ध्यान
हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अभी तक आक्रामक हॉकी खेली है और उसने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के स्ट्राइक रेट में सुधार किया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम को अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत करना होगा। भारत और पाकिस्तान को लगातार मैच खेलने के बाद एक दिन का विश्राम मिला है जिससे निश्चित तौर पर दोनों टीमों को मदद मिलेगी।
पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में चीन को 2-1 के करीबी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। टीम को हालांकि मौकों को भुनाना होगा। इसके अलावा उसके युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम को दर्शकों से मिलने वाले अपार समर्थन के दबाव में आने से बचना होगा।
सेमीफाइनल में फिर हो सकती है भिड़ंत
भारत इस मैच में जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान बरकरार रखना चाहेगा। इसकी भी पूरी संभावना है कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान फिर से आमने-सामने हों क्योंकि चोटी पर रहने वाली टीम चौथे नंबर की टीम से भिड़ेगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी।
भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने क्या कहा?
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर की बात करें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अब तक चार मैचों में पांच गोल किए हैं, जबकि पाकिस्तान के मुहम्मद खान ने तीन किए हैं। मैच से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा- हमें अपने डिफेंस में अब भी काम करने की जरूरत है और साथ ही हमें आसानी से पेनल्टी कॉर्नर नहीं देने होंगे। हमें सर्किल के अंदर गेंद पर बेहतर तरीके से नियंत्रण बनाना होगा।
वहीं, पाकिस्तान के कोच मोहम्मद सकलैन ने कहा- हमें भारतीय टीम के कमजोर पहलुओं के बारे में पता है। युवा खिलाड़ियों को दबाव से निपटना सीखना होगा। उनके खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे। पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान उमर भुट्टा ने मैच से पहले कहा- भारतीय दर्शकों का हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं होगा। हम माहौल का लुत्फ ही उठाएंगे। हमें बस योजनाओं को लागू करना होगा।
भारत का टूर्नामेंट में अब तक का सफर
पहले मैच में चीन को 7-2 से हराया
जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला
मलयेशिया को एकतरफा अंदाज में 5-0 से रौंदा
गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया
पाकिस्तान का टूर्नामेंट में अब तक का सफर
मलयेशिया के हाथों 1-3 से हार मिली
दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला
जापान के साथ 3-3 से बराबरी पर रहे
चीन को पिछले मैच में 2-1 से हराया
खेल-कूद
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा जो 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी इस समय उनके साथ मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा। फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत से पहले 6 देश अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं और अब टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली 7वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल1 day ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
राजनीति3 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति3 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
-
खेल-कूद1 day ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे