प्रादेशिक
मध्य प्रदेश में 55 जगहों का नाम बदलने के लिए हिंदू संगठन ने सीएम मोहन यादव को दी सूची
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय नाम बदलने की राजनीति चल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2 सप्ताह के भीतर दो जनसभाओं में करीब 14 क्षेत्रों के नाम बदल दिए हैं। हालांकि, अब एक हिंदू संगठन ने सीएम को 55 क्षेत्रों के नामों की सूची भेजी है। उनकी मांग है कि इन क्षेत्रों के नामों को भी बदला जाए क्योंकि यह आक्रांताओं की गुलामी का प्रतीक है। हिंदू संगठन ने राजधानी भोपाल, रायसेन सहित अन्य जिलों के क्षेत्रों के नामों की सूची भेजी है।
सूची में शामिल इन जगहों के नाम
सीएम मोहन यादव को भेजी गई सूची में भोपाल का शाहजहांनाबाद, पीरगेट, जहांगीराबाद, ईदगाह हिल्स, हलाली डैम, बरखेड़ी, पिपलिया जाहर पीर, मुबारकपुर, उमरावगंज, सलामतपुर, शाहबाद, आलमपुर का नाम शामिल है। वहीँ, रायसेन जिले के गोहरगंज, नीरगंज, बेगमगंज, गैरतगंज, औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर के नाम को बदलने की मांग की गई है। बता दें कि, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया और महाकाल मंदिर के पुजारी ने भी कुछ दिन पहले उज्जैन स्थित अंडा गली, बेगम बाघ सहित 3 क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने बदले 14 नाम
सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन के तीन पंचायतों के नाम बदले थे। उन्होंने गजनी खेड़ी गांव का नाम मां चामुंडा नगरी, जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर और मौलाना गांव का नाम बदलकर विक्रम नगर कर दिया था।
इसके बाद रविवार को उन्होंने शाजापुर जिले के 11 गावों के नाम बदल दिया था। सीएम ने मोहम्मदपुर मछनाई का नाम मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर का नाम ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया का नाम रामपुर पवाड़िया, खजूरी अलाहदाद का नाम खजूरी राम, हाजीपुर का नाम हीरापुर गांव, निपानिया हिसामुद्दीन का नाम निपानिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद का नाम रिछड़ी, खलीलपुर का नाम रामपुर, घट्टी मुख्तयारपुर का नाम घट्टी और ऊंचोद का नाम ऊंचावद कर दिया था।
उत्तर प्रदेश
जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हुआ गुड्डू मुस्लिम, सैयद वसीमुद्दीन के नाम से बनवाया फर्जी पासपोर्ट
लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। गुड्डू मुस्लिम 6 दिसंबर को फर्जी पासपोर्ट के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से पासपोर्ट बनवाया था, जिसके बाद एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई रवाना हुआ था।
प्रयागराज के वांछित बमबाज की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ जुटी हुई थी। बावजूद इसके इसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। अब सामने आया है कि शातिर अपराधी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद किसने की, पुलिस जांच में जुटी है?
बताया जाता है कि उमेश बम बनाने में माहिर था। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में राजस्थान से लेकर दिल्ली व ओडिशा में कई जगह रेड कर चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल पर गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला किया था। इस मामले में पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश है, जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है।
गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के बेहद शातिर गुर्गों और शूटर में शामिल था। फरवरी 2023 में गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था। उमेश पाल प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल हत्याकांड के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आईं थीं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम बम फोड़ते नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर फरार हो गई है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल1 day ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
प्रादेशिक2 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
नेशनल24 hours ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
राजनीति2 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति2 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
-
नेशनल2 days ago
26 जनवरी की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ए़़डवाइजरी
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र