मनोरंजन
सुष्मिता सेन को लोग बुलाने लगे थे ‘छक्का’, एक्ट्रेस को उठाना पड़ा यह बड़ा कदम
नई दिल्ली। लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ओटीटी की दुनिया में सक्रिय हैं। वह इन दिनों वेब सीरीज ‘ताली’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के जीवन पर आधारित वेब सीरीज है, जिसका रोल सुष्मिता सेन प्ले करेंगी। सुष्मिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘ताली’ का पोस्टर सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें क्या बुलाना शुरू कर दिया था।
सुष्मिता को बुलाने लगे थे ‘छक्का’
‘ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं…’ जब सुष्मिता सेन का इस डायलॉग के साथ मोशन पोस्टर रिलीज हुआ, तो वह हर जगह छा गईं। उनका पावरफुल अंदाज देख हर कोई हैरान था। इस रिस्की रोल को निभाने के लिए सुष्मिता ने अपने लुक के साथ-साथ बोली और चाल में भी काफी बदलाव किया।
पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद हुई थीं ट्रोल
एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया, ”ताली का पहला पोस्टर जब मैंने रिलीज किया था, तो उसमें मेरा आधा चेहरा और ताली दिख रही थी। मुझे याद है कमेंट सेक्शन में बहुत से लोग थे, जो सोशल मीडिया पर भरा पड़ा है लोग बार-बार छक्का लिख रहे थे। मैंने सोचा वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?”
ट्रोल करने वालों के साथ किया ये काम
सुष्मिता ने कहा कि उनके लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इससे वह इमोशनली हर्ट हो रही थीं। उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति होने वाले गलत व्यवहार का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, ”मैंने इस पर्सनल तौर पर लिया क्योंकि ये मेरी टाइमलाइन पर हो रहा था। बेशक मैंने उन सभी को ब्लॉक कर दिया। लेकिन इस बात ने मुझे एहसास कराया कि मैं केवल गौरी सावंत के जीवन को दिखा रही हूं, तो वो अपने जीवन के हर पल को इसके साथ जी रहे हैं।”
भगवान का धन्यवाद
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने भगवान को दिल से धन्यवाद दिया कि उन्हें इन सबको किसी तरह बदलने का मौका मिला। वह निगेटिविटी को दूर करने के लिए एक कहानी के जरिये माध्यम बन सकती हैं। एकमात्र चीज जो भगवान ने उन्हें दी है, वो ये है कि आसपास के लोग उन्हें पूरे दिल से प्यार करते हैं। ‘ताली’ वेब सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त हो रही है।
मनोरंजन
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
मुंबई। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता अमन जायसवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में एक ट्रक ने 23 वर्षीय अभिनेता की बाइक को टक्कर मार दी थी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोपहर में हिल पार्क रोड पर हुई। जानकारी के मुताबिक एक्टर शूटिंग से लौटकर बाइक से घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। अभिनेता की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।
मुंबई डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हिल पार्क रोड पर हुई। आरोपी, ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल सवार (अमन जायसवाल) को टक्कर मार दी। पीड़ित को ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमन जायसवाल उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बलिया में ही किया जाएगा। बता दें, अमन को धरतीपुत्र नंदीनी सीरियल से ही सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘उडारियां’ और ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में भी अभिनय किया था। अमन जायसवाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर 65.7K फॉलोवर्स हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल1 day ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
राजनीति3 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति3 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
-
खेल-कूद1 day ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे