Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

PM मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का प्रभाव, सिडनी में विवादित संगठन SFJ का कार्यक्रम रद्द

Published

on

sikh for justice

Loading

सिडनी। विवादित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मंसूबों पर सिडनी मेसोनिक सेंटर (SMC ) ने पानी फेर दिया है। सिडनी में प्रस्तावित संगठन के जनमत संग्रह के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बता दें, यह कार्यक्रम सिडनी मेसोनिक सेंटर में आयोजित किया जाना था। बता दें, यह कार्यक्रम 4 जून को आयोजित होने वाला था।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जब से SFJ के कार्यक्रम होने की बात सामने आई थी, तब से ही लगातार शिकायतें और धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी गई है।

धमकियों के बाद लिया फैसला

एक प्रवक्ता ने कहा कि हम बुकिंग के समय इस खालिस्तान घटना की प्रकृति को नहीं समझ पाए। बहुत विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि SMC किसी भी घटना का हिस्सा नहीं बनना चाहता है, जो संभावित रूप से समुदाय को नुकसान पहुंचा सकता है।

बैनर व पोस्टर हटाए जा रहे

रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मेंद्र यादव ने SFJ के प्रचार कार्यक्रम द्वारा तैयार किए गए पोस्टर व बैनर में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की प्रशंसा किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि पिछले पांच दिनों से हर सुबह हिंदू विरोधी नारे वाले बैनर देखने को मिल रहे थे।

कार्रवाई जारी

द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने PM मोदी को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, जो दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे संबंधों को बाधित करना चाहते हैं।

खालिस्तान संकट के संदर्भ में भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि इस तरह के तत्वों पर नकेल कसने के लिए दोनों सरकारों को जो भी करना होगा, हम करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने नवाज शरीफ का उदाहरण देते हुए खुद को उनसे अलग बताया और स्पष्ट किया कि वह हर हाल में अपने देश के लिए खड़े रहेंगे।

इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं नवाज शरीफ नहीं हूं’ कि जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता करूं। दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेता शरीफ ने दो बार पाकिस्तानी सेना से सौदा कर देश छोड़ दिया था। नवाज शरीफ ने पहली बार साल 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ सौदा करने के बाद देश छोड़ दिया था।

पीटीआई नेता खान ने बुधवार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा।” उन्होंने आगे नवाज शरीफ पर तंज करते हुए कहा, “मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं। मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा। मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा।

Continue Reading

Trending