Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सुभाष जयंती पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया शपथ ग्रहण समारोह

Published

on

shubhas jayanti

Loading

लखनऊ| नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि व शपथ ग्रहण समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया, साथ ही सभी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ ली|

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिन पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है| नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे पराक्रमी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके नाम तक से अंग्रेज कांपने लगते थे |

उनके देश प्रेम व देश को आजादी दिलाने के जज्बे के कारण उन्हें नेताजी, देश के नायक व प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है | उनके क्रांतिकारी विचार आज भी युवाओं में जोश भरने का काम करते हैं| नेता जी के अनुसार “सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है” व “सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है” हम सभी को इस बात की प्रेरणा देता है कि, कभी भी गलत का साथ नहीं देना चाहिए| जिंदगी में जितनी भी चुनौतियां आए उनका डटकर सामना करना चाहिए ना की उनसे हार मान कर अपने जीवन को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए|

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “आज सुभाष चंद्र बोस जी की 126वीं जन्म जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया|

हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं-

  • दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे
  • कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे
  • कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे
  • वाहन चलाते समय कभी भी फोन पर टेक्स्ट या बात नहीं करेंगे
  • हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे
  • एक अच्छे सेमेरिटन के रूप में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेंगे
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। महाकुंभ में योगी सरकार की विशेष ट्रेनिंग के तहत तैयार पुलिस बल न केवल श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश दे रहे हैं बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की सहायता में भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी पुलिस के मुख्य आरक्षी ने महाकुम्भ में एक बुजुर्ग साधू की मदद कर मानवता का परिचय दिया है।

दरअसल महाकुम्भ में एक साधू तबियत खराब होने के बाद बेहोश गए थे, जिसके बाद मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल उनकी मदद के लिए आगे आए और जब तक वो होश में नहीं आ गए वहीं डटे रहे। इसके बाद सागर पोरवाल ने उन्हें कुछ दवाइयां भी दीं। उनके इस कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है।

वहीं घाटों पर भारी भीड़ के बावजूद पुलिस ने व्यवस्था को संभालने के साथ लोगों की मदद में लगातार तत्परता दिखाई। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी। परेड पुलिस लाइन में दो महीने तक उन्हें बिहेवियर ट्रेनिंग दी गई। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को न केवल सही दिशा दिखा रहे थे, बल्कि बुजुर्गों और दिव्यांगों की हाथ पकड़कर मदद करते नजर आए। यह पहली बार है जब महाकुंभ में पुलिसकर्मी इतने सहयोगात्मक रवैये के साथ दिखे।

Continue Reading

Trending