खेल-कूद
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा जो 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी इस समय उनके साथ मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा। फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत से पहले 6 देश अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं और अब टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली 7वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है।
खेल-कूद
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई वाली खबर को तूफानी सरोज ने बताया….. जानें क्या हैं सच
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी बताया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा, भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की.
सपा विधायक तूफानी सरोज ने आगे कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है.
सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता का बयान ऐसे समय में आया है जब रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर चल रही हैं. हालांकि सपा विधायक ने इन सभी खबरों को अब खारिज कर दिया है, कि उनकी बेटी प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई नहीं हुई है. इन दोनों की शादी की बात ही हुई थी जिस पर विचार किया जा रहा है.
सपा सांसद प्रिया सरोज ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था. वह तीन बार के सांसद और वर्तमान विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया सरोज का जन्म वाराणसी में हुआ था, प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की.
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल1 day ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल1 day ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
प्रादेशिक2 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
राजनीति2 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति2 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
नेशनल2 days ago
26 जनवरी की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ए़़डवाइजरी