Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

विधानसभा में बोले सीएम योगी- भगवान विष्‍णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संभल में जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा सफाचट। उपचुनाव में 9 में से 7 पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन जीता है। यही नहीं, सीसामऊ और करहल को याद करिए। 2022 में समाजवादी पार्टी ने करहल में करीब 70,000 वोटों से जीत दर्ज की थी, इस बार वह मात्र 13-14,000 तक आ गई है। वह भी ‘चच्चू’ थोड़ी कृपा कर लिए, नहीं तो वहां भी सफाचट ही था, लेकिन, चिंता मत करिए, अगली बार होगा। सीसामऊ में भी बाल-बाल बच गए। कुंदरकी में लोगों को अपनी जड़ें याद आने लग गई हैं। डिजिटल मीडिया में थोड़ा अवलोकन करिए और देखिए वहां पर लोग चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं, इन विदेशियों से पिंड छुड़ाना है। सबको अपनी जड़ें याद आने लग गई हैं। मुझे लगता है कि जिस दिन इकबाल महबूब जी को भी अपनी जड़ें याद आएंगी तो वह भी यही बात बोलेंगे। आप सभी से कहूंगा कि एक बार बाबरनामा को जरूर पढ़ें।

सीएम योगी ने पूर्व में प्रदेश में हुए दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि दंगों के कारण प्रदेश का माहौल लगातार खराब हुआ। आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, कानून व्यवस्था की जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें लोगों को सुरक्षा पर, कानून व्यवस्था पर विश्वास है। उसी का परिणाम है कि 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्‍तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्‍तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।

योगी ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश में आप जाएंगे सामान्य संबोधन में राम-राम ही बोलते हैं तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक हो गया। हमारे यहां जगते हैं, मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं। अगर जय श्रीराम किसी ने बोल ही दिया तो इसमें आप नीयत समझ सकते हैं। ये चिढ़ाने वाला नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई थी। क्या ये सच नहीं है कि देशी और विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है जिस पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्य को चांद को और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है।

योगी ने कहा कि पुराण भी कहता है कि भगवान विष्‍णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ। 21 नवंबर को भी हुआ। 24 नवंबर को भी सर्वे का कार्य चल रहा था। ये लगातार सर्वे का काम चल रहा था। पहले दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उनके बाद माहौल खराब हुआ। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्युडीशियल कमीशन बनाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।

 

उत्तर प्रदेश

जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हुआ गुड्डू मुस्लिम, सैयद वसीमुद्दीन के नाम से बनवाया फर्जी पासपोर्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। गुड्डू मुस्लिम 6 दिसंबर को फर्जी पासपोर्ट के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से पासपोर्ट बनवाया था, जिसके बाद एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई रवाना हुआ था।

प्रयागराज के वांछित बमबाज की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ जुटी हुई थी। बावजूद इसके इसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। अब सामने आया है कि शातिर अपराधी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद किसने की, पुलिस जांच में जुटी है?

बताया जाता है कि उमेश बम बनाने में माहिर था। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में राजस्थान से लेकर दिल्ली व ओडिशा में कई जगह रेड कर चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल पर गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला किया था। इस मामले में पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश है, जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है।

गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के बेहद शातिर गुर्गों और शूटर में शामिल था। फरवरी 2023 में गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था। उमेश पाल प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल हत्याकांड के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आईं थीं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम बम फोड़ते नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर फरार हो गई है।

Continue Reading

Trending