Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नोरा फ़तेहि का हुआ कोरोना से बुरा हाल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Published

on

Loading

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फ़तेहि कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। अपनी ब्यूटी और डांस मूव्स से सबका दिल जीतने वाली नोरा की तबियत बिगड़ गई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी।

Actor Nora Fatehi too conned by Sukesh Chandrashekhar? ED summons her | The  News Minute
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट की। स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से मैं इस समय कोविड से जूझ रही हूं। सच में कोरोना ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है। डॉक्टरों की देखरेख में मैं कुछ दिनों से बिस्तर पर हूं।’


नोरा ने फैंस से सावधानी बरतने की अपील करते हुए लिखा कि ‘कृपया सुरक्षित रहें, अपना मास्क पहनें, कोरोना तेजी से फैल रहा है और सभी को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है। दुर्भाग्य से मैं इससे बुरी तरह प्रभावित हूं, ये किसी के साथ भी हो सकता है। कृपया सावधान रहें। मैं इस समय ठीक होने पर काम कर रही हूं, बस यही मायने रखता है। आपकी हेल्थ से ज्यादा ज़रूरी कुछ नहीं है। ध्यान रखें, सुरक्षित रहें।’

नेशनल

किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने को तैयार, क्या है किसानों की मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं. किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है.

किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी

जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.

क्या है किसानों की मांगें?

किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

 

 

Continue Reading

Trending