उत्तर प्रदेश
यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, लक्ष्मी सिंह बनीं नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए कई जिलों में आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आदेश के बाद वाराणसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा, लखनऊ, बहराइच और प्रयागराज सहित विभिन्न जिलों से 16 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के सटे अहम जिलों में शुमार गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का ट्रांसफर कर मुख्यालय (लखनऊ) में जिम्मेदारी दी गई है तो तेज तर्रार आइपीएस लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
सरकारी की ओर से जारी तबादली सूची के मुताबिक आईपीएस अशोक मुथा जैन को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) लखनऊ से वाराणसी का पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा गया है। वहीं ए. सतीश गणेश को पुलिस आयुक्त वाराणसी से अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ, अजय मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक (प्रतीक्षारत) लखनऊ से पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डॉ. प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षण कारागार, लखनऊ से पुलिस आयुक्त आगरा बनाया है। बता दें कि डॉ. प्रीतिंदर सिंह आगरा के पहले पुलिस आयुक्त बने हैं।
आईपीएस रमित शर्मा को पुलिस महानिरीक्षण बरेली परिक्षेत्र से पुलिस आयुक्त प्रयागराज, तरुण गाबा को सचिव गृह (उत्तर प्रदेश शासन) से पुलिस महानिरीक्षण लखनऊ परिक्षेत्र, डॉ राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, चंद्र प्रकाश (2) को पुलिस महानिरीक्षक एसएसएफ (लखनऊ) से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र और गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को एसएसपी अयोध्या बनाकर भेजा गया है। प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच, केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस आयुक्त आगरा, शैलेंद्र पांडेय को एसएसपी प्रयागराज से एसएससपी मथुरा, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा से पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) पुलिस मुख्यालय लखनऊ और प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बना कर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर, 9 साल से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही महिला निकली पाकिस्तानी
बरेली। उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में पाकिस्तानी महिला के शिक्षा विभाग में नियुक्ति का मामला सामने आया है. जहां महिला ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में 9 साल तक नौकरी की. इस बीच मिली शिकायत पर एलआईयू मामले की जांच चल रही थी. तो मामले में पता चला कि शिक्षिका शुमायला खान के माता पिता की नागरिकता पाकिस्तान की है. इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर ने भी अपनी रिपोर्ट में कर दी. विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व उसे अध्यापिका की नौकरी से हटा दिया. फिलहाल बरेली की फतेहगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि साल 2015 में इनकी नियुक्ति हुई थी. एलआईयू जांच में पता चला कि इनके माता पिता पाकिस्तानी हैं. रामपुर की रहने वाली शुमायला के इस मामले में हमने एसडीएम से वार्ता की. एसडीएम की ओर से जांच की गई और निवास प्रमाण पत्र निरस्त किया गया. इसके बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई गई.
कभी लगा नहीं कि पाकिस्तानी हैं.
स्कूल में कार्यरत प्रधान अध्यापक परम कृष्ण पाल ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए शुमायला की ज्वाइनिंग कराई गई थी. ऐसा तो कभी नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होगा. कभी पाकिस्तान की बात नहीं की थी. रामपुर का ही एड्रेस बताती थीं. उनकी मम्मी भी बेसिक में ही थी.
उन्होंने कहा कि पढ़ाने में भी अच्छी टीचर थीं. ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान को सपोर्ट करती है. यह जानकर थोड़ा हुआ कि उनकी नौकरी गई लेकिन उन्हें भी तथ्य नहीं छिपाने चाहिए थे.
-
नेशनल3 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
खेल-कूद3 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
मनोरंजन3 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत भारत के तीन शीर्ष परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध
-
नेशनल1 day ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
प्रादेशिक2 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
-
राजनीति2 days ago
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
-
राजनीति2 days ago
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन