नेशनल
प्रदूषण बढ़ने और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली में ग्रैप-4 लागू
नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी खराब होने के बाद पाबंदिया बढ़ाई गई हैं। प्रदूषण बढ़ने और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रैप-4 लागू किया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 (GRAP-IV) के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। ग्रैप-4 लागू होने के बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली-एनसीआर में स्कूल खुलेंगे? इसे लेकर किस तरह की पाबंदियां होंगी, इसे लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे। इस दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर, बाकी सभी कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) चलाने का फैसला लिया गया है। स्कूल प्रशासन इस संबंध में निर्णय करेंगे। वैसे दिल्ली के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे।
इसलिए लागू हुआ ग्रैप-4
CAQM के आदेश के अनुसार, दिल्ली का AQI बुधवार को तेजी से बढ़कर 386 हो गया। शाम 7 बजे अचानक ही ये 400 के पार पहुंच गया, इसी के बाद ग्रैप-4 की बंदिशें लागू कर दी गईं। दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकार तय करेंगी कि सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाए या नहीं। केंद्र सरकार के पास अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का अधिकार है।
क्या खुला रहेगा, क्या रहेगा बंद?
ग्रैप-4 के तहत जो पाबंदियां लागू हुई हैं, इनमें निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक शामिल है। हालांकि, रेलवे, हवाई अड्डे, बस टर्मिनल, रक्षा और अस्पतालों जैसी सार्वजनिक महत्व की परियोजनाओं को इससे छूट दी गई है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में पत्थर क्रशर बंद रहेंगे। खनन और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल लाइट मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में होंगी ये पाबंदियां
दिल्ली और आसपास के एनसीआर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों (4-पहिया) का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा
जरूरी सामान/सर्विस प्रदान करने वाले ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में अन्य ट्रकों के प्रवेश बैन रहेगा
सभी LNG/CNG/इलेक्ट्रिक/BS-VI डीजल ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी
दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के वाणिज्यिक वाहन (LCV), EV/CNG/BS-VI डीजल को छोड़कर, जरूरी सामान/सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर, राजधानी में एंट्री बैन।
नेशनल
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
नई दिल्ली। बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के पहले भाग में बीजेपी ने भी महिलाओं पर फोकस किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का नाम महिला समृद्धि योजना होगा। इसके अलावा सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली, दीवाली पर एक एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली BJP प्रदेश कार्यालय में कहा- “मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था। लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है। इसलिए एक वाक्य भारत और दिल्ली की जनता के मन में समा गया है कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है’। हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना objective बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं।”
जेपी नड्डा ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को दिल्ली के मतदाताओं के सुझाव पर तैयार किया गया है। लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक हमें मिले हैं। 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 LED Vans के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं। नड्डा ने कहा कि आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग मैं आपके सामने जारी कर रहा हूं। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही आपके सामने रिलीज किया जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल3 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
राजनीति3 days ago
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को राष्ट्र को किया समर्पित
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी ED को अनुमति