Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

सीएम धामी ने सड़क सुरक्षा नियमावली को जल्द कैबिनेट में प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के पुष्कर सिंह सीएम धामी ने सड़क सुरक्षा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि से परिवारों को असहनीय कष्ट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में राहत राशि में असमानता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही, सड़कों पर सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाएंगे.

सीएम धामी ने संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा और बसों की फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर इन्फोर्समेंट बढ़ाने, बसों के फिटनेस परीक्षण तेज करने, ड्राइवरों की ड्राइविंग क्षमता और स्वास्थ्य परीक्षण करने जैसे कदम उठाए जाएं. साथ ही, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शेष क्रैश बैरियर लगाने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए.

सरकार का उद्देश्य सरकारी और निजी बसों के यात्रियों को समान राहत प्रदान करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. यह कदम राज्य में परिवहन सेवाओं की सुरक्षा और यात्रियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है.

Continue Reading

उत्तराखंड

सीएम धामी ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड में आसन्न स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। खास बात यह कि सभी 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी करने के साथ, एक संयुक्त उपलब्धि पत्र भी घोषित किया गया। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के उपलब्धि पत्र समेत सभी निगमों के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए उत्तरायण के साथ तीन शुभ सूचनाएं आने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इनमे निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार, यूसीसी लागू होना और प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आगाज हैं। उन्होंने इन संकल्प पत्रों को सभी निकायों के लिए विकास की गारंटी बताया। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं कार्ययोजनाओं के साथ शहरी क्षेत्रों के लिए पार्टी का विकासात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आगामी पांच वर्षों में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से निकायों में किस तरह का विकास करने वाले हैं उसकी इसमें विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा यह उपलब्धि पत्र और संकल्प पत्र शहरों में प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा करने का रोड मैप है। यह संकल्प राज्य के समग्र विकास के लिए भाजपा की गारंटी का पत्र है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, उनके इसी मार्गदर्शन पर हम राज्य में विकास और विरासत के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से लागू करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की बात करें तो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक नगर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया है, स्मार्ट सिटी मिशन योजना पर तेजी से काम हो रहा है, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना, कन्याधन और गौरा देवी योजना समेत स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर बहुत काम किया गया है।

उन्होंने युवाओं के सम्बन्ध में कहा कि हमने निकाय चुनावों में भी युवाओं को अधिक अवसर दिए हैं, जिसमें देहरादून निगम प्रत्याशी सौरभ थपलियाल भी शामिल है। वहीं युवा वर्ग के लिए कौशल विकास योजनाओं एवं विभिन्न स्वरोजगार योजना के माध्यम से हमने असीमित रोजगार के असर सृजित किया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारा राज्य नीति आयोग की रिपोर्ट में सतत विकास के सूचकांक में पूरे देश में पहले स्थान पर है इतना ही नहीं आज हम युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रिम राज्य बनकर उभरे हैं। हम बेरोजगारी दर में 4.4 फीसदी की कमी का लाने में सफल हुए जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है ।

सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिन्हें पूर्व की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाले रखा। हम यूसीसी को लेकर आगे बढ़े और जनवरी माह में लागू करने वाले हैं। प्रशिक्षण की प्रक्रिया समाप्त होते ही राज्यवासियों को एक समान कानूनी अधिकार प्राप्त हो जायेंगे। हमने कठोरतम नकल कानून लाकर, प्रदेश की नकल माफियाओं से मुक्त किया । जिसका नतीजा है कि अब तक की रिकॉर्ड 19 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां हम पारदर्शिता और ईमानदारी से देने में सफल हुए हैं। वहीं लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद को कड़े कानूनों और कार्यवाही से मिटाने का काम किया, साथ ही दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए दंगारोधी कानून हम लेकर आए।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से राज्य के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार का होना बहुत आवश्यक बताते हुए अधिक से अधिक मत भाजपा उम्मीदवारों को दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को सूरज की पहली किरण के साथ विकास के सूरज की किरण बिखेरने के लिए निकायों में हमे भाजपा को लेकर आना है। क्योंकि एक तरफ भाजपा है जो विकास कार्य और उसका रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के सामने आती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी, कागजों पर योजना बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम करती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदान, भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में करने की अपील की। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश की उपलब्धि पत्र के साथ सभी 11 नगर निगमों के लिए अलग अलग संकल्प पत्रों का विमोचन किया गया।

 

Continue Reading

Trending