Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

मारुती सुजुकी जल्द लांच करेगा अपनी नई कारें, सीएनजी में भी खरीदने का होगा ऑप्शन

Published

on

Loading

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कि गाड़ियां लोगों के बीच काफी हिट रहती है। इस लिए कंपनी अपने कई मॉडलों को अपडेट्स के साथ पेश करेगी, तो कुछ नए मॉडल्स भी मार्किट में लांच करेगी। बीते कुछ समय से कंपनी अपने नए वाहनों की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो मारुति अपनी कई गाड़ियों को सीएनजी मॉडल में लांच करने कि तैयारी में है। यहां हम आपको बता रहें मारुति सुजुकी की अपकमिंग कारों के बारे में जो भारतीय बाजार में धूम मचा देंगी।

Heartect प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल S-Presso ‘माइक्रो-एसयूवी’ में भी किया गया है। इस नए प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह कार को मजबूती तो देगा ही, इसके ही कार के वजन को भी हल्का रखने में मदद करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऑल्टो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में साइज में बड़ा होगा। यानी नई ऑल्टो कार के अंदर ज्यादा स्पेस मिलेगी। इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 0.8-लीटर का इंजन मिल सकता है। यह इंजन 48 PS का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेटर करता है। मारुति न्यू जेनरेशन ऑल्टो को काफी कम कीमत पर लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसकी कीमत 3 लाख रुपये रख सकती है।

मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सब-4-मीटर (4 मीटर से छोटी) कार Maruti Dzire (मारुति डिजायर) को जल्द ही CNG वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। Maruti Dzire CNG कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।  बता दें, मारुति सुजुकी ने पिछले साल 1 अप्रैल, 2020 को लागू हुए बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के बाद से मारुति सुजुकी डिजायर के डीजल इंजन को बंद कर दिया था। डीजल इंजन को बंद करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मारुति सुजुकी अल्टरनेट फ्यूल ऑप्शंस पर विचार कर रही है। मारुति सुजुकी डिजायर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,98,000 रुपये है। फिलहाल कंपनी डियाजर के डीजल मॉडल का उत्पादन नहीं करती है। कंपनी का दावा है कि मारुति डिजायर 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने की क्षमता रखती है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending