मुख्य समाचार
मिशन रोजगार : यूपी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से साकार हुआ नौकरी का सपना
लखनऊ। लोकभवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नवचयनित लेखपालों ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार व्यक्त किया। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए नवचयनित युवा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक सुर में ‘धन्यवाद मुख्यमंत्री जी’ कहते नजर आए। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र पाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
पारदर्शी चयन प्रक्रिया से गरीबों को मिला नियुक्ति पत्र
रामपुर से चयनित खलील अहमद ने कहा कि इससे पहले भी खूब मेहनत करके चयनित हुआ था, लेकिन 2015 में इंटरव्यू से बाहर हो गया था। उस समय सोच लिया था कि बिना पैसे दिए नौकरी नहीं लग सकती। लेकिन, आज अपने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस तरह से उन्हें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरी चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया है, उसके चलते मेरे जैसे कई गरीबों को बिना इंटरव्यू के नियुक्ति पत्र मिला है। इसी तरह, अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील में तैनाती का नियुक्ति पत्र पाने वाली नेहा त्रिपाठी कहती हैं कि सीएम योगी जी के सानिध्य में हम सभी का निष्पक्ष चयन हुआ है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। सीएम योगी ने जो सीख दी है, अपने कार्यकाल में उसका अनुसरण करके उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।
कोर्ट में सरकार की सक्रियता ने दिलाया हौसला
वाराणसी के सौरव पाण्डेय कहते हैं कि चयन होने के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा पहले खलल डाला गया और ये मामला कोर्ट में चला गया। बहुत खुशी है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सक्रियता से कदम उठाते हुए कोर्ट के अवरोध को पार कर इस पूरी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया और चार से पांच महीने के अंदर हमें नियुक्ति भी मिल गई। इस प्रक्रिया को इतने पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री जी का दिल से धन्यवाद। इनके अतिरिक्त बालेश्वर पटेल, अग्रज प्रताप सिंह, प्राची सिंह, पारस मणि सिंह,विकास त्रिपाठी समेत कई अन्य नवचयनितों ने नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट