Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मेरी पत्नी क्रूर है- ये कहने वाले पति को पटना HC से झटका, तलाक किया रद्द

Published

on

Patna High Court

Loading

पटना। पटना हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें एक पति द्वारा पत्नी को तलाक दिए जाने की स्वीकृति दी गई थी। पति ने आरोप लगाया था कि पत्नी उसके प्रति क्रूर थी। न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं जितेंद्र कुमार की खंडपीठ ने निशा गुप्ता की याचिका को स्वीकृति देते हुए उक्त आदेश दिया, जिसमें नालंदा जिले में पारिवारिक न्यायालय द्वारा पारित दिनांक 07.10.2017 के आदेश को चुनौती दी गई थी।

कोर्ट क्यों रद्द किया तलाक?

याचिकाकर्ता के पति उदय चंद गुप्ता ने 1987 में उनसे शादी की थी। उन्हें दो पुत्र हुए। अदालत ने 47 पन्नों के फैसले में टिप्पणी की है कि दोनों पक्षों के वैवाहिक जीवन में सामान्य टूट-फूट हो सकती है, लेकिन निश्चित रूप से पत्नी द्वारा पति के प्रति कोई क्रूरता नहीं की गई है।अदालत ने पाया कि पत्नी अभी भी अपने बच्चों के साथ अपने ससुराल वाले घर में रह रही है और उसके पति ने घर छोड़ दिया है।

अवैध संबंध का विरोध करती थी पत्नी

अदालत ने कहा कि पति के इस आरोप को साबित करने के लिए ‘कोई ठोस सबूत नहीं’ था कि पत्नी उसके खिलाफ झूठे आपराधिक मामले दर्ज करने की धमकी देती थी, लेकिन ‘सबूत के अनुसार’ प्रतिवादी अपनी पत्नी को पीटता था, जब वह उसके अवैध संबंध का विरोध करती थी।

इस मामले बेटे ने भी गवाही दी थी। इसमें बेटे ने पिता द्वारा मां को पीटने और बिजली के झटके देने की पुष्टि की थी। अदालत का कहना था कि ‘पत्नी ने हमेशा कहा है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और जब भी वह घर आता है तो उसने हमेशा उसका स्वागत किया है और उसने कभी भी साथ रहने से इनकार नहीं किया है।’

पति ने रुचि लेना बंद किया

पटना हाई कोर्ट ने यह भी पाया कि ‘यह पति ही है जिसने उसमें रुचि लेना बंद कर दिया है, क्योंकि वह उससे अलग रह रहा है।’ अदालत ने यह भी रेखांकित किया कि पति के अनुसार उनकी शादी के बाद 1999 से ही मुश्किलें आ रही थीं लेकिन तलाक की याचिका 2008 में दायर की गई और यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पति ने क्रूरता के आधार पर नौ साल बाद तलाक की याचिका क्यों दायर की।

तलाक की याचिका पर दिए गए फैसले को रद्द करते हुए अदालत ने कहा कि ‘दोनों पक्ष अपनी लागत वहन करेंगे’ और रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि ‘इस फैसले की एक प्रति परिवार न्यायालयों के सभी पीठासीन अधिकारियों के बीच प्रसारित करें और एक प्रति निदेशक को भेजें।’

Continue Reading

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह 11:30 बजे, केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उन्हें और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।

अमरेंद्र सिंह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेगूसराय के टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923276100973 से एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस का कहना है कि जब तक कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता नहीं चलता, तब तक कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला एक विदेशी नंबर से जुड़ा है, इसलिए इसमें स्थानीय पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जा सकती है।

Continue Reading

Trending