खेल-कूद
सुरेश रैना ने लाइव टीवी पर बताई अपनी जाती, लोगों करी आलोचना
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान के चलते विवादों में हैं। उन्होंने एक लाइव क्रिकेट कमेंट्री के दौरान अपनी जातीय पहचान बताते हुए कहा, “मैं भी एक ब्राह्मण हूँ।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। तमिलनाडु में खेले जा रहे टीएनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कमेंट्री करने के लिए सुरेश रैना आमंत्रित थे। ये मैच सोमवार को खेल गया था।
34 साल के सुरेश रैना ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से ठीक उसी दिन संन्यास ले लिया था, जिस दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था। कश्मीरी परिवार से आने वाले सुरेश रैना का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था। साल 2005 में उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हुई और महज़ 19 साल की उम्र में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया था।
वे 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की उप-कप्तानी और कप्तानी करने का भी मौक़ा मिला। रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट मैचों के अलावा 78 टी-20 मैचों में शिरकत की है। इन दिनों वे कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करते देखे जाते हैं।
खेल-कूद
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है। प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि दोनों किस तारिख को शादी करेंगे इसका पता अभी नहीं चल पाया है। प्रिया सरोज की बात करें तो वो सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं। प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद उनकी बेटी प्रिया सरोज ने मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया और देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।
वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह की बात करें तो वह पिछले दो सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रिंकू ने अपने करियर में अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 22 पारियों में तूफानी बल्लेबाज ने 507 रन ठोके हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी औसत 46.09 की और स्ट्राइक रेट 165.14 की रही है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 69 रन है।
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल2 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
-
राजनीति2 days ago
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को राष्ट्र को किया समर्पित
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी ED को अनुमति