Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: ड्रग माफिया व उसके भाई की एक करोड़ 91 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

Published

on

drug mafia Property attached

Loading

सहारनपुर। उप्र के सहारनपुर जिले के गंगोह तहसील में प्रशासन की टीम ने ड्रग माफिया जुल्फान और उसके भाई इरफान की गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब एक करोड़ 91 लाख रुपये की संपत्ति को सील कर कब्जे में ले लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी टीम के साथ रहा।

यह भी पढ़ें

दहेज के लिए महिला कांस्टेबल की हत्या करने वाला फौजी पति गिरफ्तार

प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को कहा कसाब, कॉलेज प्रशासन ने किया सस्पेंड, जा सकती है नौकरी

बुधवार को तहसीलदार राधेश्याम के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पहुंच गई। टीम ने सबसे पहले गंगोह के सहारनपुर मार्ग स्थित अलताज चिकन सेंटर नामक दुकान को कुर्क किया।

इसके बाद बाढ़ीमाजरा गांव पहुंच कर एक आवासीय भूखंड और 0.120 हेक्टेयर कृषि भूमि को कुर्क किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा उक्त सम्पत्ति समाज विरोधी क्रियाकलापों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई थी। संपत्ति की कीमत 01 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस सम्बन्ध में गंगोह कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि जुल्फान व इरफान के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कुछ माह पहले ही गंगोह पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की थी। इसी के तहत संपत्ति कुर्क की गई है। इरफान की गंगोह के सहारनपुर मार्ग स्थित संपत्ति के अलावा गांव बाढ़ीमाजरा में एक आवासीय भूखंड और खेती की जमीन को भी कुर्क किया गया है।

drug mafia Property attached, drug mafia Property attached in saharanpur,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर, 9 साल से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही महिला निकली पाकिस्तानी

Published

on

Loading

बरेली। उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में पाकिस्तानी महिला के शिक्षा विभाग में नियुक्ति का मामला सामने आया है. जहां महिला ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में 9 साल तक नौकरी की. इस बीच मिली शिकायत पर एलआईयू मामले की जांच चल रही थी. तो मामले में पता चला कि शिक्षिका शुमायला खान के माता पिता की नागरिकता पाकिस्तान की है. इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर ने भी अपनी रिपोर्ट में कर दी. विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व उसे अध्यापिका की नौकरी से हटा दिया. फिलहाल बरेली की फतेहगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि साल 2015 में इनकी नियुक्ति हुई थी. एलआईयू जांच में पता चला कि इनके माता पिता पाकिस्तानी हैं. रामपुर की रहने वाली शुमायला के इस मामले में हमने एसडीएम से वार्ता की. एसडीएम की ओर से जांच की गई और निवास प्रमाण पत्र निरस्त किया गया. इसके बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई गई.

कभी लगा नहीं कि पाकिस्तानी हैं.

स्कूल में कार्यरत प्रधान अध्यापक परम कृष्ण पाल ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए शुमायला की ज्वाइनिंग कराई गई थी. ऐसा तो कभी नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होगा. कभी पाकिस्तान की बात नहीं की थी. रामपुर का ही एड्रेस बताती थीं. उनकी मम्मी भी बेसिक में ही थी.

उन्होंने कहा कि पढ़ाने में भी अच्छी टीचर थीं. ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान को सपोर्ट करती है. यह जानकर थोड़ा हुआ कि उनकी नौकरी गई लेकिन उन्हें भी तथ्य नहीं छिपाने चाहिए थे.

Continue Reading

Trending