Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: बेसिक स्कूलों में होंगे तिमाही टेस्ट, सरल ऐप के जरिए होगा छात्रों के ज्ञान का मूल्यांकन

Published

on

UP Quarterly tests will be conducted in basic schools

Loading

प्रयागराज। उप्र में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल अपने छात्रों का त्रैमासिक मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए 11 से 16 सितंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह टेस्ट सरल ऐप के जरिए टारगेट और लर्निंग के परिणामों पर आधारित होगा।

कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के भाषा और गणित तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के गणित और विज्ञान विषयों में ज्ञान के स्तर का परीक्षण इस टेस्ट के जरिए किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट की छपाई राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से GeM पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।

चयनित प्रिंटर जिलों में प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की आपूर्ति करेंगे और बाद में इसे स्कूलों में ले जाया जाएगा। परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ), खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) की होगी।

BSA प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि टीचर इंटरव्यू के फॉर्म में कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए क्वेश्चन पेपर से प्रश्न पूछेंगे। उत्तर मिलने पर वे स्वयं काले बॉल पेन से ओएमआर शीट भरेंगे। अगर कोई उत्तर नहीं है तो गोले खाली रखे जाएंगे। इसके बाद ओएमआर शीट को सरल ऐप के माध्यम से स्कैन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की अवधि एक घंटा 30 मिनट होगी। शिक्षकों को एक घंटे के भीतर स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसी प्रकार कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के मूल्यांकन के लिए ओएमआर शीट छात्रों द्वारा स्वयं भरी जाएगी। प्रत्येक छात्र को 9 अंकों की छात्र आईडी भी भरनी होगी।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के सारे आकड़ों को बताया फर्जी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला अपनी भव्यता से दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज जाकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। हालांकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा है कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है।

क्या बोले अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर बयान दिया है और सरकार के ऊपर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

व्यापारी कानपुर छोड़कर जा रहे- अखिलेश

अखिलेश ने सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा- “याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बरबाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।

जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार कारण- अखिलेश

अखिलेश ने कानपुर से कारोबार के जाने का ठीकरा जीएसटी पर फोड़ा है। अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने इन्वेस्टमेंट मीट कराया जिससे कोई भी फायदा नहीं हुआ, लेकिन जो कारोबारी पहले से थे, जिनका कारोबार चल रहा था वह कानपुर छोड़कर जा रहे हैं, लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं। ये इनके जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार के कारण जा रहे हैं। जब ये खबरें और लोग जानेंगे तो जो यूपी में निवेश करने आने वाले थे वो भी नहीं आएंगे।

 

 

 

 

Continue Reading

Trending